पूर्णिया: PURNIA NEWS बनमनखी प्रखंड संसाधन केंद्र लर्निंग सेंटर में मध्य विद्यालय के विज्ञान और गणित शिक्षकों के लिए एक दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक एवं प्रखंड तकनीकी समूह सदस्य चंदन कुमार साह ने विद्यालय स्तर पर छात्रों से प्रोजेक्ट बनवाकर दीक्षा पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल एप से जुड़ी तकनीकी समस्याओं का भी समाधान किया।
प्रखंड साधन सेवी राजा गुप्ता ने सभी विद्यालयों को कार्यक्रम में शत-प्रतिशत प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया, जबकि साधन सेवी बादल कुमार ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा। कार्यशाला में कई वरिष्ठ अधिकारियों और शिक्षकों ने भाग लिया और जनवरी माह के निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विभागीय निर्देशों के समयबद्ध क्रियान्वयन का आह्वान करते हुए किया।