पूर्णिया: Ram Mandir Anniversary 2025 पूर्णिया के भगवा पथ (थाना चौक) में अवस्थित सुविख्यात रुद्र मारुति मंदिर का उद्घाटन एवं भगवान शिव एवं बजरंगबली का प्राण प्रतिष्ठा पिछले वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी तिथि तदनुसार 22 जनवरी अर्थात राममंदिर उद्घाटन के दिन ही हुआ था। आज पौष शुक्ल द्वादशी अर्थात 11 जनवरी शनिवार को आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में देश की प्रसिद्ध रामकथा एवं भगवत कथा वाचक वृंदावन निवासी पूज्य रश्मि मिश्रा जी के आगमन पर पल्लवी मिश्रा जी ने पुष्प माला एवं अंगवस्त्र से पूज्य रश्मि मिश्रा, एवं देश की प्रसिद्ध एवरेस्ट शिखर पर्वतारोही संतोष यादव तथा पूज्य तिवारी बाबा जी महाराज का सम्मान किया। इस वार्षिक उत्सव पर पूज्य रश्मि मिश्रा जी के मुख से संगीतमय सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती से मंदिर परिसर राम मय एवं हर्षोल्लास से सराबोर हो गया। पूज्य रश्मि मिश्रा जी के रामकथा जिसमें भगवान राम के जन्म एवं जीवन वृत्त पर संगीतमय धून पर श्रोता झुमने लगे। भगवान राम के आदर्श जीवन चरित्र को जीवन में आत्मसात करने का सलाह दी। तत्पश्चात संध्या बेला में हर्षोल्लास के साथ आरती एवं मां अन्नपूर्णा की कृपा से भोग रुपी प्रसाद वितरण का 126 वां शनिवार सम्पन्न हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पूज्य तिवारी बाबा का भी सानिध्य एवं आशीर्वाद , श्रधालुओं को मिला। श्री रूद्र मारुति मंदिर की सर्व व्यवस्था प्रमुख सुश्री पल्लवी मिश्रा एवं संचालक श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक श्री राणा प्रताप सिंह के सनातनी कार्यों एवं सेवा भाव की व्यास पीठ से पूज्य रश्मि मिश्रा जी ने प्रशंसा की। साथ ही श्री राम सेवा संघ के कर्मठ कार्यकर्ताओं की भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उसे भगवान राम के सेना का उपाधी दी।उक्त अवसर पर श्रीराम सेवा संघ के ओजस्वी व कर्मठ समर्पित सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर को भगवा ध्वज पताका से भगवा मय कर दिया गया है ।फुल मालाओं , भगवा ध्वज एवं बिजली लाईटिंग से सुसज्जित मंदिर अलौकिक छटा बेखेर रही थी। हजारों रामभक्तों ने रामलाल प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ एवं अयोध्या मंदिर उद्घाटन व रुद्र मारुति मंदिर उद्घाटन के पावन सुअवसर पर मंदिर पहुंचकर कथा श्रवण किया एवं प्रसाद ग्रहण करते हुए श्रीराम सेवा संघ के कार्यों की प्रशंसा की।