PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : पूर्णियां-टीकापट्टी एसएच 65 पर बस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया है । घायल व्यक्ति कटिहार जिला अंतर्गत समेली चकला वार्ड 2 निवासी सुबोध शर्मा का पुत्र संजीव कुमार है । बताया जाता है कि घायल संजीव कुमार अपने परिवार के साथ अपने घर से ससुराल गंगापुर जा रहा था । ससुराल जाने के दौरान भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छप्पन मोड़ के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार यात्री बस ने उसके बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद बस चालक बस छोड़कर घटनास्थल से भाग गया ।
बस के टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए । स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर ले जाया गया । जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डा० एसके चौधरी के द्वारा घायल का इलाज किया गया । घायल युवक का इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी ने उसकी स्थिति को चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया । चिकित्सा पदाधिकारी डा० चौधरी ने बताया कि घायल व्यक्ति की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है । जिस वजह से उसे हाइयर सेंटर रेफर किया गया है । वहीं भवानीपुर पुलिस ने दुर्घटना कारित बस को जप्त कर थाना लाने का काम किया है ।