SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : भारतीय स्टेट बैंक के सीजीएम बिहार एवं झारखंड के वी राजू ने अगुवानपुर शाखा में आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदियों से मुलाकात कर उनकी कार्यों की प्रशंसा की।कार्यक्रम के उद्घाटन में सवेरा जीविका संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष मंजू देवी ने फूलों का गुलदस्ता, पाग और शॉल भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। मंजू देवी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक अगुवानपुर शाखा अंतर्गत जीविका के 301 स्वयं सहायता समूह है। सभी 301 स्वयं सहायता समूह का बचत खाता व ऋण उपलब्ध करा दिया गया है।
यह भी पढ़े: https://angindianews.in/woman-beats-up-auto-driver-in-a-dispute-over-fare-video-goes-viral/
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जीविका के स्वयं सहायता समूहों को दिए गए ऋण से दीदियां आत्मनिर्भर बन रही हैं। और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने समय पर ऋण उपलब्ध कराने और विश्वास बनाए रखने के लिए बैंक का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सीजीएम के वी राजू ने कहा कि सहरसा जिले में जीविका समूहों की ऋण वापसी दर काफी सराहनीय है। उन्होंने बताया कि बैंक के पास स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं हैं।
जो भी जीविका दीदी व्यक्तिगत रूप से ऋण लेना चाहती है। भारतीय स्टेट बैंक इसके लिए तत्पर है। इस अवसर पर जीएम उत्तर बिहार आर. नटराजन, डीजीएम भागलपुर, मनीष कुमार मिश्रा, आरएम सहरसा, सुधांशु रमण, जीविका के युवा पेशेवर शलोनी, कंसलटेंट आलोक कुमार और बीपीएम सत्तरकटैया श्वेता कुमारी आदि की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रही।