SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : छात्र जदयू बीएनएमयू मधेपुरा के अध्यक्ष निखिल सिंह यादव के नेतृत्व में छात्र कल्याण पदाधिकारी को छात्र हित के लिए विभिन्न मांगों के संबंध में13 सूत्री मांग पत्र सौपा।छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने कहा कि गर्ल्स छात्रावास अविलम्ब चालू करवाने,मूल प्रमाण पत्र देने,छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 06 महीने बाद भी छात्राओं को लिखित आश्वासन के बाद भी नहीं मिलना,वही मूल शाखा के स्टाफ की कमी अविलम्ब दूर करने, विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालय में माइग्रेशन के लिए माइग्रेशन फॉर्म देने, महाविद्यालय में माइग्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराने संबंधित मांग शामिलहै। छात्र जदयू सहरसा जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं उसके अधीन सही महाविद्यालय में पानी,शौचालय, कॉमन रूम की समस्या अविलम्ब दूर किया जाय ताकि छात्राओं की परेशानी नहीं हो।छात्र जदयू के विश्वविद्यालय प्रधान महाविद्यालय नीरज कुमार ने कहा कि नामांकन से संबंधित एवं परीक्षा फॉर्म या रिजल्ट से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया जाय,विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सनोज कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में या विश्वविद्यालय के अधीन सभी महाविद्यालय में पूछताछ काउंटर शुरू किया जाय ताकि छात्राओं को कोई भी जानकारी आसानी से मिल जाय, छात्र जदयू विश्वविद्यालय महासचिव केशव कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र जनता दरबार आयोजन किया जाय।छात्र जनता दरबार लगाने से छात्राओं का परेशानी दूर होगा।टी पी कॉलेज अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि एलएलबी की पढ़ाई के लिए कई वर्षों से मान्यता बहाल नहीं है।कोसी क्षेत्र के छात्राओं एलएलबी पढ़ाई करने के लिए किसी दूसरे विश्वविद्यालय जाते है। नामांकन कराने के लिए अगर बीएनएमयू में पुनः एलएलबी की पढ़ाई होगा तो छात्राओं को किसी दूसरे विश्वविद्यालय जाने को परेशानी नहीं होगी।
आर एम कॉलेज के अध्यक्ष शिवशंकर कुमार ,छात्र जदयू बीएनएमभी कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कुमार, आर एम कॉलेज अध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस के सभी विभागों में नामांकन स्टूडेंट्स की आईडी कार्ड उपलब्ध नहीं है छात्राओं को नामांकन होने के बाद आईडी कार्ड उपलब्ध नहीं होता है सभी विभागों में आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाय , स्नातक डिग्री पार्ट वन एवं पार्ट टू स्पेशल परीक्षा का आयोजन किया जाय पुनः छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय में पेंडिंग सेल में स्टाफ कमी है।छात्राओं विश्वविद्यालय काम से आते है। स्टाफ की कमी से काम नहीं हो पाता है एवं पेंडिंग सेल में छात्राओं अपने रिजल्ट सुधार करने के लिए आते है लेकिन पेंडिंग सेल टेबलेटर कमी है। छात्राओं अपने रिजल्ट सुधार करने के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर लगाते है लेकिन टेबलेटर कमी होने के कारण छात्राओं का काम नहीं हो पाता है। उसे अविलम्ब दूर किये जाने की मांग की है। इस मौके पर छात्र विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार मंडल, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, विश्वविद्यालय सचिव कोमल कुमार, विश्वविद्यालय सचिव रमेश राम, नीरज कुमार, अमर कुमार,अंकित कुमार आदि छात्र जदयू नेता उपस्थित रहे।