PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड में उर्वरक का अपार भंडार विभिन्न दुकानों में भरा-पडा है । अगर कोई दुकानदार कहता है कि उनके पास उर्वरक नहीं है, वे तुरंत उनसे संपर्क करें । उक्त बातें कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने ऑन लाइन आत्मा के वाट्सएप्प पर डाटा उपलब्ध कराते हुए कही । उन्होंने कहा कि प्रखंड में किसी उर्वरक की कमी नहीं है । किसान अपने-अपने हिसाब से ऑन लाइन सूची देखकर उर्वरक खरीद सकते हैं । अगर कोई दुकानदार की सूची में उर्वरक उपलब्ध है तथा वह नहीं दे रहा है, वे तुरंत उन्हें उनके मोबाइल नंबर 9931812095 पर सूचित करें, वे अवश्यक कार्रवायी करेंगे । यह संख्या प्रतिदिन अपडेट किया जा रहा है । इसमें यूरिया 407.655 टन, जिसमें सबसे ज्यादा यूरिया शिवम फर्टिलाइजर के पास 19.655 मिट्रिक टन यूरिया है । यूरिया कुल 85 दुकानदारों के पास है । ठीक इसी तरह डीएप 159.350 मिट्रिक टन उपलब्ध है, जिसमें सबसे ज्यादा डीएपी करिश्मा खाद-बीज भंडार के पास 9.850 मिट्रिक टन उपलब्ध है, इसका मोबाइल नंबर 7294986896 है ।
डीएपी 57 दुकानदारों के पास उपलब्ध है । ठीक इसी तरह एमओपी 230.400 मिट्रिक टन उपलब्ध है, जिसमें सबसे ज्यादा संजय एग्रो कंपनी के पास 44.350 मिट्रिक टन उपलब्ध है । इसका मोबाइल नंबर 9771864944 है । यह 81 दुकानदारों के पास उपलब्ध है । ठीक इसी तरह एनपीकेएस 618.420 मिट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है । जिसमें सबसे ज्यादा अविनाष खाद-बीज भंडार के पास 50.250 मिट्रिक टन उपलब्ध है । इनका मोबाइल नंबर 9931288693 है । यह 92 दुकानदारों के पास उपलब्ध है । ठीक इसी तरह से एसएसपी 127.200 मिट्रिक टन उपलब्ध है । जिसमें सबसे ज्यादा अविनाश खाद-बीज भंडार के पास 127.200 मिट्रिक टन उपलब्ध है । इनका मोबाइल नंबर 9931288693 है । यह 45 दुकानदारों के पास उपलब्ध है । कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सभी किसान ऑनलाइन उर्वरक देखकर कहीं से भी अपने पसंद का उर्वरक खरीद सकते हैं । सभी का मोबाइल नंबर अंकित किया हुआ है ।