PURNIA NEWS विमल किशोर : अमौर प्रखंड अंतर्गत बड़ा ईदगाह पंचायत एवं बकैनिया बरेली पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया नजमुन् निशा एवं माहे तलत जकि की अध्यक्षता में एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया l मुखिया ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी 2024 -25 के तहत यह आमसभा की गई है l इसमें वार्षिक कार्य योजना पर विचार विमर्श कर योजनाओं का चयन किया गया l
ग्रामसभा के दौरान पंचायत में सरकार द्वारा चलने वाले सभी संचालित विभिन्न योजनाओं 15वीं वित्त आयोग, षष्ठम राज्य वित्त आयोग, आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना, साफ-सफाई एवं शौचालय निर्माण हेतु योजना, दिव्यांगों हेतु कल्याणकारी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सहित कई योजनाओं के संबंध में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई l पंचायत में बेहतर रूप से कार्य हो इसके लिए सभी प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताई है l इस मौके पर पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि, उपमुखिया तारिक अनवर,वार्ड सदस्य, प्रतिनिधि समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।