पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS मुख्यालय में चल रहे एक निजी नर्सिंग होम में एक जच्चा की मौत होने की खबर है, जिसमें स्वजनों द्वारा हंगामा किया। महिला की मौत के बाद ही अस्पतालकर्मी अस्पताल छोडकर फरार हो गए थे। यद्यपि पीडित परिवार का अस्पताल के व्यवस्थापक के साथ समझौता हो गया है। अस्पताल व्यवस्थापक डाॅ धर्मवीर भारती द्वारा बताया गया कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई थी। इस संबंध में स्वजनों ने बताया कि बुधवार को गांव की ही एक महिला किरण देवी पति बबलु पासवान का प्रसव हुआ, उसे तुरत रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े : https://angindianews.in/bollywood-actor-saif-ali-khan-was-attacked-at-night-condition-stable-after-surgery/
महिला का परिवार गरीब होने के तथा देर रात हो जाने के कारण मुख्यालय स्थित मीम्स नर्सिंग होम में भर्ती कर दिया। वहां महिला ने बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद महिला के शरीर में ऐंठन एवं अकडन होने लगा। इसको लेकर मौजूद चिकित्सक ने उसे एक सुई दी, उसके बाद महिला की और हालत बिगडने लगी तथा उसकी मौत हो गई। मौत के बाद स्वजनों में चित्कार मच गया। सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल व्यवस्थापक एवं पीडित परिवार के बीच समझौता कराकर मामला को रफा-दफा कर दिया गया है।
इधर इस घटना की खबर पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डाॅ नीरज कुमार ने तत्काल इसकी जांच के लिए टीम गठित की। टीम में डाॅ के के शर्मा, बीसीएम कुंदन कुमार, रंजीत चैधरी एवं सलीमा खातून शामिल कर जांच का आदेश दिया। जांच टीम जब मीम्स अस्पताल पहुंची, तब वहां कोई भी अस्पताल के कर्मी मौजूद नहीं थे। इधर डाॅ नीरज कुमार ने बताया कि जांच टीम अभी तक उन्हें कोई जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है, रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।