SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान की शुरुआत को लेकर समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से दो जागरूकता रथों को प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी द्वारा जानकारी दी गई कि परिवहन विभाग के सौजन्य से आज रवाना किए जा रहे दो जागरूकता रथों के माध्यम से प्रखंडवार/पंचायतवार निर्धारित रूट चार्ट के माध्यम से 31जनवरी तक सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में प्रचार प्रसार किया जाएगा।उन्होनें वाहन चालक हेलमेट धारण करने सीट बेल्ट लगाने निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा।उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी,जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।