ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया फारबिसगंज मार्ग में सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौके पर हुई मौत. बताया जा रहा है की घटना अररिया फारबिसगंज मार्ग में एनएच 27 पर हुआ है l वही, बताया जा रहा है की फारबिसगंज अमहारा पंचायत के बागमारा वार्ड संख्या 03 निवासी मनोज कुमार मंडल अपनी बेटी को बीए पार्ट 3 की परीक्षा दिलाने के लिये मोटरसाइकिल से अररिया कॉलेज अररिया जा रहे थे l
जैसे ही वह गोढ़ी चौक के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार पिता व पुत्री को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही पुत्री पुष्पा की मौत हो गयी l जबकि पिता मनोज मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए l वही, स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस की मदद से अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही, बताया जा रहा है की मृतका फारबिसगंज कॉलेज में बीए पार्ट 3 की छात्रा थी l