ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : आगामी 22 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अररिया जिला के कुर्साकांटा प्रखंड में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में आगमन होने जा रहा है वही, सुंदरनाथ धाम स्थित कार्यक्रम स्थल की तैयारी का जायजा लेने अररिया जिलाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार समेत जिला के कई अधिकारी पहुंचे। जिलाधिकारी व एसपी ने हेलीपैड निर्माण जायजा लिया और कई निर्देश दिए और मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किये जिलाधिकारी व एसपी ने न्यास समिति को शिवगंगा में स्वच्छ जल भरने का निर्देश दिया l
डीएम एसपी ने मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों जिसमें मंदिरों का रंगरोगन, शिवगंगा के किनारे दीवार पर हो मिथिला पेंटिंग सहित कार्यक्रम की अन्य तैयारियों को देखकर संतोष व्यक्त करते हुए न्यास समिति की सराहना की. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के वाहनों की पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. एसपी अंजनी कुमार ने एएसपी रामपुकार सिंह व फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा को सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए l