ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज में गणतंत्र दिवस के तैयारी को लेकर अनुमंडलीय स्तरीय बैठक एसडीओ शैलजा पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई l वही, गणतंत्र दिवस को समारोहपूर्वक मनाये जाने को लेकर किये जाने वाले तैयारी को लेकर आयोजित इस बैठक में मौजूद पदाधिकारियों व सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के निदेशकों, प्रतिनिधियों व शहर के गणमान्य लोगों ने अपने अपने महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को रखा l वही, इस बैठक को संबोधित करते एसडीओ ने कहा कि मुख्य झंडोत्तोलन स्थल काली पूजा मेला मैदान व शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं का रंग रोगन, साफ-सफाई फारबिसगंज नप के द्वारा कराया जायेगा l
वही, गणतंत्र दिवस के दिन शहर के सभी बुचड़खाना बंद रहेगा l गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व 25 जनवरी के सुबह में पैदल पद यात्रा निकाल कर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा l वही, इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, फारबिसगंज नप के नगर प्रबंधक शशि आनंद सहित गणमान्य लोग मौजूद थे l