PURNIA NEWS विमल किशोर : पूर्णिया के अमौर प्रखंड स्थित बडाईदगाह पंचायत के सरवैली में बिहार सरकार की सात निश्चय योजना के तहत संचालित कौशल विकास केंद्र में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और शिल्ड प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक सबा जफर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए कहा कि कौशल विकास योजना युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बना रही है। उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए कुशलता अत्यंत आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अमौर थाना की सब इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने सूचना प्रौद्योगिकी को वर्तमान युग की अनिवार्य आवश्यकता बताया। केंद्र के संचालक भोला कुशवाहा ने तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहार कौशल और संवाद कौशल के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और स्वयं सहायता भत्ता योजना की भी जानकारी दी गई। बिट्टू कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में ईख विभाग के पूर्व निदेशक शब्बीर अहमद सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।