ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : हिंदू धर्म के महान कथा वाचक एवं भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मुहिम छेड़ने वाले बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम कराने को लेकर आज दिन रविवार को फारबिसगंज विद्या मंदिर के प्रांगण में अशोक त्यागी बाबा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या भक्तजन शामिल हुए l कार्यक्रम संबंधित जानकारी देते हुए बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने बताया की बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को लेकर बैठक में सर्वसम्मति से एक स्पेशल 6 सदस्य टीम का गठन किया गया है l सबसे पहले टीम के सदस्य बागेश्वर बाबा से मिलने उनके स्थान पर पहुंचेंगे फिर बाबा से मिलकर कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण विषय पर बातें करेंगे बाबा के कार्यक्रम में किन-किन विषय पर सावधानी बरतनी पड़ेगी कार्यक्रम का क्या रूपरेखा होगा l उनका क्या प्रोटोकॉल होगा बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से सारी जानकारी लेकर तथा बाबा से परमिशन मिलने के पश्चात टीम के सदस्य संतुष्ट होकर वापस आएंगे फिर पुण: अररिया जिले के तमाम भक्त जनों को आमंत्रित कर भव्य बैठक करके कार्यक्रम का रूपरेखा के साथ कार्यक्रम कराने का स्थान एवं दिन तारीख की घोषणा की जाएगी l
वही, उन्होंने बताया बाबा अशोक त्यागी जो फारबिसगंज मियां हटिया के निवासी हैं उनके द्वारा द्वारा बाबा धीरेंद्र शास्त्री को फारबिसगंज की धरती पर पदार्पण को एवं कार्यक्रम कराने को लेकर संकल्पित हैं वे लगभग 2 सालों से हिंदुओं के बीच जाकर धीरेंद्र शास्त्री जी के कार्यक्रम कराने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं l वही, इस मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी, भाजपा नेता नागेश्वर यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष रजत सिंह, पूर्व जिला परिषद भाजपा नेता शंभू शाह, मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश चौधरी, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा चांदनी सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री नम्रता सिंह, नगर अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा लक्ष्मी रंजन, भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख रजत रंजन साह, मंजुला सिंह, टीम सेवक बंधु के अध्यक्ष नीरज भगत, शिवराम शर्मा, निशांत झा, चंदन यादव तपेश कुमार, सदानंद मंडल, महादेव दास, वीरेंद्र कुमार राय, वीरेंद्र यादव, राधा देवी, अभिषेक ठाकुर, सुमित कुमार झा ,ताराचंद दास, विक्की झा, सागर मिश्रा, निशांत निशु कंतलाल दास, इंद्रजीत राय, निशांत झा ,अमन झा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे l