PURNIA NEWS : पूर्णिया के डगरुआ प्रखंड के बुआरी गांव में श्री श्री 108 महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रमुख रीतेश कुमार और वरिष्ठ समाजसेवी दीपनारायण यादव की संयुक्त अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम 30 जनवरी से 11 फरवरी 2025 तक चलेगा। 30 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद 31 जनवरी से 3 फरवरी तक देवी पूजन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। 5 से 11 फरवरी तक मथुरा-वृंदावन से पधारी कथा वाचिका राधा किशोरी जी श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगी।
बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया और सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव भी दिए। बैठक में समाजसेवी रमेश यादव, राज कुमार भारती, पूर्व मुखिया मनोज यादव, श्याम चंद शर्मा, चंद्रदेव यादव, सत्य नारायण ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और भव्य बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।