PURNIA NEWS : पूर्णिया के मधुबनी गांधी नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 118वें एपिसोड को स्थानीय विधायक विजय खेमका ने कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ श्री प्रेम जी के निवास पर सुना। कार्यक्रम के दौरान विधायक खेमका ने गांधी नगर और हाउसिंग कॉलोनी के निवासियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने एक विशेष पहल करते हुए कक्षा आठ के एक थैलेसीमिया पीड़ित छात्र को माला पहनाकर सम्मानित किया। विधायक ने पूर्णिया के विकास पर बात करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में शहर के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने पूर्णिया को एक विकसित शहर बनाने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष गोपाल सिन्हा, प्रेम कुशवाहा, अशोक सिंह, रामनारायण मेहता, डॉ. संजीत, शलेंद्र सिंह, सुजीत सिन्हा, सचिन राय, अमृत चौरसिया समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। गौरतलब है कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री हर महीने के अंतिम रविवार को देश की जनता से रेडियो पर संवाद करते हैं, जिसमें वे देश के विभिन्न क्षेत्रों की विशेष उपलब्धियों और नई पहलों की जानकारी साझा करते हैं।
PURNIA NEWS PURNIA NEWS