PURNIA NEWS : आध्यात्मिक चेतना के केंद्र शिवपुरी सत्संग मंदिर, पूर्णिया में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। रविवार को संरक्षक श्री पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित ट्रस्टी बैठक में मंदिर के विस्तार को लेकर उत्साहजनक चर्चा हुई। सचिव श्री अखिलेश मंडल ने बताया कि मंदिर के उपरी तल पर सेंट्रिंग कार्य प्रगति पर है। सबसे उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि अधिकतर ट्रस्टियों ने छत निर्माण के लिए अपनी वचनबद्ध राशि पहले ही जमा कर दी है। गुरु महाराज की कृपा और जन-सहयोग से फरवरी के प्रथम सप्ताह तक छत की ढलाई पूर्ण होने की आशा है। बैठक में यह भी सर्वसम्मति से तय किया गया कि छत के बाद मंदिर के अन्य विकास कार्य भी निरंतर जारी रहेंगे।
आध्यात्मिक गतिविधियों के विस्तार की दृष्टि से यह विकास कार्य विशेष महत्व रखता है। विस्तारीकरण के बाद सत्संग प्रेमियों और साधु-संतों को किसी भी धार्मिक आयोजन के लिए स्थान की समस्या नहीं होगी। रविवारीय सत्संग में स्तुति, प्रार्थना, भजन और आरती के पश्चात प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन हुआ। बैठक में श्री शंभूनाथ ठाकुर, संतलाल शरणागत, गणेश प्रसाद साह, शंभू प्रसाद सिंह, सोनेलाल गुप्त, भद्रेश्वर मुखिया, सर्वोत्तम कुमार भगत, शशिकला देवी, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, श्यामल किशोर यादव सहित कई गणमान्य सत्संगी उपस्थित थे।