PURNIA NEWS : पुलिस के द्वारा सक्रिय अपराधियों के थाना में साप्ताहिक परेड से प्रखंड क्षेत्र के अपराधियों में जहां हड़कंप मचा हुआ है । वहीं दूसरी तरफ इस साप्ताहिक परेड के भय से अपराधी दूसरे प्रदेश में जाकर मेहनत मजदूरी करने लगे हैं । दूसरे प्रदेश में चले जाने वाले सक्रिय अपराधियो का भी वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से परेड करवाया जाता है । आपराधिक घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन के द्वारा यह योजना सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है । पूर्णियाँ एसपी कार्तिकेय के शर्मा के द्वारा सभी थाना को सक्रिय अपराधियों की सूची मुहैया कराई गई है । भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के अकबरपुर थाना में 20, बलिया थाना में एक महिला सहित 3 एवं भवानीपुर थाना में कुल 40 सक्रिय अपराधी चिन्हित किये गए हैं । पुलिस के इस तकनीक से अपराधियो में हड़कंप है । आदतन अपराधी नया अपराध करने से डर रहे हैं । जिस भी अपराधी का नाम सक्रिय अपराधी के सूची में शामिल हैं , उसे प्रत्येक सप्ताह रविवार को थाने में थानेदार के समक्ष हाजरी लगानी पड़ती है ।
मुख्य धारा से जुटने वालो को दी गयी है छूट :—-
प्रत्येक सप्ताह रविवार को थाना में हाजरी लगाने वाले वैसे सक्रिय अपराधी को सशरीर हाजरी लगाने से छूट दी गयी है जो वर्तमान समय मे अपराध की दुनियां को तौबा कर समाज के मुख्य धारा में शामिल होकर अपने परिवार को चलाने के लिए दूसरे प्रदेश चले गए हैं । हालांकि वैसे लोगों को थमेदार के मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपनी हाजरी लगानी पड़ती है । सक्रिय आपराधिक सूची में शामिल सभी के हाजरी के बाद इसकी सूचना गोपनीय शाखा को दी जाती है ।
सूची में शामिल अपराधियों के बारे में थानेदार को फीडबैक लेने का दिया गया है निर्देश :—–
भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सक्रिय आपराधिक सूची में शामिल अपराधियो का ना सिर्फ साप्ताहिक हाजरी लेने का निर्देश एसपी के द्वारा दिया गया है, बल्कि उसके प्रत्यके दिन की गतिविधि पर भी नजर रखा जाता है । उन्होंने बताया कि संबंधित मौजा के चौकीदार के माध्यम से उसके सभी सामाजिक गतिविधि पर नजर रखा जाता है । कुछ शातिर अपराधियों पर उसके आस-पास के लोगों से फीडबैक लेकर पुलिस के द्वारा समय-समय पर उससे आमने-सामने पूछताछ भी की जाती है । यह देख अपराध करने वाले को सौ बार सोचना पर रहा है । प्रखंड क्षेत्र के तीनों थाना के थानाध्यक्षों ने बताया कि रविवार को सभी सक्रिय अपराधियों की हाजरी लगवाई गयी है ।