PURNIA NEWS आनंद यादुका : रविवार की दिनदहाड़े भवानीपुर ब्लॉक परिसर में बने सरकारी कर्मी के आवास से चोरी करते एक शातिर चोर को लोगों ने पकड़ कर भवानीपुर पुलिस के हवाले कर दिया । पकड़ा गया शातिर चोर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीदगंज पंचायत के वार्ड 6 निवासी मो० जाहिर का पुत्र मो० सद्दाम है । गिरफ्तार चोर रविवार की दोपहर लगभग ग्यारह बजे प्रखंड परिसर स्थित पंचायत सचिव श्रीकांत राम के सरकारी आवास में घुसकर मोटर, कुकर, पंखा आदि चुराकर ले जा रहा था । इसी दौरान प्रखंड परिसर के बगल में काम कर रहे लोगों के द्वारा चोर को समान ले जाता देख हल्ला मचाया गया । जिसके बाद भवानीपुर सीओ के ड्राइवर राजा एवं अन्य लोगों ने खदेड़कर चोर को चोरी का सामान सहित पकड़ कर भवानीपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
पुलिस के गिरफ्त में आये शातिर चोर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है । चोरी के वक्त पंचायत सचिव श्रीकांत राम अपने सरकारी आवास से पंचायत के काम से बड़हरी पंचायत गये हुए थे । इसी दौरान शातिर चोर ने आवास खाली देखकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था । मामले को लेकर पंचायत सचिव श्रीकांत राम के द्वारा भवानीपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है । भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि चोर को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है । उन्होंने कहा कि गिरफ्तार चोर के बिरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जायेगा ।