PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : मुख्यालय स्थि मीम्स अस्पताल में प्रसव के बाद मां की हुई मौत से चित्कार कर रहे स्वजनों को संतावना एवं राहत देने के लिए सांसद प्रतिनिधि मो आफताब आलम उर्फ पप्पू खान तत्काल पीडित परिवार के पास पहुंचे तथा उन्हें संतावना देते हुए, उन्हें सहायता राशि दी । यह बता दें कि मुख्यालय स्थित मीम्स होस्पीटल में स्थानीय गांव निवासी इलाजरत मां किरण देवी पति बबलु पासवान की मौत प्रसव के बाद हो गई थी, जिसको लेकर काफी हो-हंगामा हुआ था, जिसे पैसे देकर रफा-दफा कर दिया गया था ।
इसमें मीम्स अस्पताल पशासन की लापरवाही का आरोप लगाया गया था । यद्यपि इसपर चिकित्सा प्रभारी द्वारा संज्ञान लिया गया गया था तथा मौत की जांच की रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दी गई है । मामले की जांच चल रही है । कुछ इसी को लेकर मौके पर सांसद प्रतिनिधि मो आफताब आलम उर्फ पप्पू खान पीडित परिवार के यहां पहुंचे थे । उन्होंने पीडित परिवार को संतावना दी तथा उन्हें राहत राशि दी । उन्होंने कहा कि सांसद पप्पू यादव हर गरीब के लिए हमेशा खडे हैं । इस अवसर सभी स्वजन चित्कार कर रहे थे ।