पूर्णिया: Leshi Singh बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने केंद्रीय बजट 2025 को सकारात्मक और संतुलित बजट बताते हुए इसका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में पेश किया गया है। मंत्री श्रीमती सिंह ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए गर्व की बात बताई, क्योंकि यह बजट एक महिला वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने कहा कि बजट में बिहार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जैसे मखाना बोर्ड का गठन, कोसी पश्चिमी नहर परियोजना के लिए सहायता, पटना एयरपोर्ट और आईआईटी पटना का विस्तार, और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की स्थापना। साथ ही, मध्यमवर्ग को टैक्स में ऐतिहासिक छूट देने की बात भी कही गई, जिससे उनकी उम्मीदों को नया आयाम मिलेगा।
मंत्री ने इस बजट को भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला बताया और इसे विकासोन्मुख तथा लोक कल्याणकारी बजट करार दिया। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बिहार का विशेष ध्यान रखने के लिए धन्यवाद भी दिया।