पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS सरस्वती पूजा कमिटी के लोग लाइसेंस के नियमों का पालन करेंगे, अन्यथा किसी भी गडबडी के लिए कमिटी जिम्मेदार होगी। डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उक्त बातें थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने की । यह बता दें कि रूपौली थाना क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में सरस्वती पूजा समारोहएवं अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इसके लिए पूजा कमिटी के लोगों को लाइसेंस लेना पडता है। इसी को लेकर थाना में बैठक का आयोजन किया गया तथा लाइसेंस के नियमों को पढकर सुनाया गया।
मौके पर थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने कहा कि सरस्वती पूजा कमिटी के लोग लाइसेंस के नियमों का पालन करेंगे, अन्यथा किसी भी गडबडी के लिए कमिटी जिम्मेदार होगी। डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जुलूस के दौरान किसी भी तरह के नारेबाजी बर्दास्त नहीं होगी। कोई नशा करते मिले, तुरंत उन्हें खबर करें, कार्रवायी होगी। ठीक इसी तरह जो समय निर्धारित होगा, उस समय सीमा का पालन होना चाहिए। प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी सावधानी बरतनी होगी कि कोई बच्चा नदी या तालाब के किनारे नहीं जाए। इसके अलावा पर्यावरण को भी ध्यान देना होगा।
प्रतिमाओं में तरह-तरह के केमिकल लगे होते हैं, जिससे मवेशियों के पानी पीने, स्नान करनेवालों, पानी में रहनेवाले जीव-जंतु प्रभावित होते हैं, इसलिए इस बात पर ध्यान देना होगा कि वैसी जगहों पर वे विसर्जन नहीं करें। पूजा के दौरान किसी भी धर्म विषेष के लोगों की भावना आहत नहीं होनी चाहिए। मौके पर सभी आयोजकों ने भरोसा दिलाया कि वे किसी भी प्रकार का नियमविरूद्ध कार्य नहीं करेंगे। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य एवं पूजा कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।