SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के जिला सहायक प्रभारी अंशु मिश्रा एवं अंशु झा के संयोजन एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोशी प्रमंडल प्रभारी शैलेश कुमार झा के अध्यक्षता में रविवार को सहरसा कचहरी स्टेशन पर भारत सरकार के पूर्व रेलमंत्री पंडित ललित नारायण मिश्रा कि जन्मजयंती पुष्पांजलि कर मनाई गई। उपस्थित ब्राह्मण महासभा के रामसागर पांडे, सुदीप सुमन भरत झा, भुषन ठाकुर, ने कहा कि ललित बाबू को अगर मिथिला के लौह पुरुष कि संज्ञा दी जाए तो कोई ग़लत नहीं होगा। आज शिक्षा के क्षेत्र हो या विकास के लिए रेलवे का जाल बिहार मे वो सब ललित बाबू कि ही देन है।
उन्होंने बातो ही बातो मे लोगो के समस्याओं के निदान हेतु सहरसा कचहरी स्टेशन बनवा दिये थे।वो एक उन्मुक्त ह्रदय के दानी थे जो भी उनके पास जाता था वो निराश होकर कभी नहीं लौटा। शैलेश झा ने कहा वे मिथिला के महान सपूत थे। उन्होने मिथिला की पहचान पान मखाना और मिथिला पेंटिंग को विश्व स्तरीय नई पहचान दी। उनके अधूरे सपने को आज साकार करने की आवश्यकता है। पुष्पांजलि कार्यक्रम में, अमित कुमार, डब्लू कुमार, संजीव कुमार झा, शिवम कुमार,सुरज कुमार झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।