PURNIA NEWS ; चंपानगर पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6.74 ग्राम स्मैक बरामद की है। जानकारी के अनुसार, चंपानगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि स्थानीय फुटबॉल मैदान में शाम के समय चंदन ठाकुर और सुबोध ठाकुर स्मैक की खरीद-बिक्री करते हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। दंडाधिकारी के साथ जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां दो संदिग्ध व्यक्ति मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम चंदन ठाकुर उर्फ अजय कुमार उर्फ साफा (35) और सुबोध कुमार उर्फ पोलटा (22) बताया। दोनों चंपानगर के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले हैं।
विधिवत तलाशी के दौरान दोनों के पास से 6.74 ग्राम स्मैक, तीन मोबाइल फोन, एक पायल और 1,570 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने बरामद सामान को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस सफल कार्रवाई में चंपानगर थाना की थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक मुक्तेश्वर राय, गृहरक्षक अजय कुमार मंडल, गृहरक्षक शिव कुमार मंडल और चौकीदार शंकर कुमार पासवान की भूमिका सराहनीय रही।