पूर्णिया, प्रफुल्ल कुमार सिंहः PURNIA NEWS सरसी रेलवे स्टेशन पर पूर्णिया कोर्ट से पाटलिपुत्र जाने वाली जनहित एक्सप्रेस का ठहराव रविवार से प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। मंत्री सिंह के प्रयास से अब गाड़ी संख्या 13205 और 13206 की जनहित एक्सप्रेस सरसी स्टेशन पर रुककर यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी।
यह ट्रेन पाटलिपुत्र से रात 8:45 बजे सरसी पहुंचेगी और सरसी से पाटलिपुत्र के लिए 4:45 बजे रवाना होगी। मंत्री ने इस ट्रेन के माध्यम से धमदाहा, पूर्वी बनमनखी, के. नगर, और अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड के यात्रियों के लिए विशेष लाभ की बात की, खासकर उन यात्रियों के लिए जो बीमार हैं और बस यात्रा में असहज महसूस करते हैं। इस अवसर पर समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा, जिला परिषद सदस्य पुष्कर मिश्रा, समाजसेवी संतोष मिश्रा, शंभू जयसवाल, और पंचायत मुखिया प्रशांत सिंह भी उपस्थित थे।