पूर्णियाँ: PURNIA NEWS पूर्णियाँ जिले के रूपौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा, संदीप गोल्डी के नेतृत्व में गठित टीम ने मिल चौक स्थित एक आलू-प्याज की दुकान पर छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सुधांशु कुमार, मोनू कुमार, जुगनू कुमार और मोहम्मद गुफरान शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 7.65 ग्राम स्मैक, दो लाइटर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एल्यूमिनियम फॉइल के 31 टुकड़े बरामद किए हैं।
थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में चारों आरोपियों को पकड़ा गया जो सब्जी की दुकान की आड़ में स्मैक और ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे थे। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।