पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNIA NEWS भवानीपुर के ऐतिहासिक क्रीड़ा मैदान में शिव महावीर कप क्रिकेट महाकुंभ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। 5 फरवरी 2025 से शुरू हो रहे इस महाकुंभ की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार, गणमान्य व्यक्तित्व देवेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं जयप्रकाश यादुका द्वारा किया गया।
आयोजन की विशेषताएँ:
✅ 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी।
✅ विजेता टीम को 5.5 फीट ऊँची चमचमाती ट्रॉफी के साथ ₹1,01,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
✅ उपविजेता टीम को 5.2 फीट ऊँची भव्य ट्रॉफी के साथ ₹51,000 की इनामी राशि मिलेगी।
✅ “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” को ट्रॉफी एवं ₹11,000 का पुरस्कार दिया जाएगा।
✅ लाइव प्रसारण – सुशांत ब्लास्टर यूट्यूब चैनल पर DRS (रिव्यू सिस्टम) की सुविधा के साथ।
✅ ड्रोन कैमरा से रोमांचक लाइव कवरेज।
✅ अनुभवी अतिथि कमेंटेटर और पेशेवर अंपायरों की मौजूदगी।
✅ मैदान को तिरंगा ब्रैकटिंग से भव्य रूप से सजाया गया है।
- भवानीपुर में पहली बार इतना भव्य आयोजन
मुख्य आयोजकों कुमार गौरव एवं दिवाकर सिंह सूरज ने बताया कि चार साल बाद भवानीपुर की ऐतिहासिक धरती पर इतने बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने खेल प्रेमियों से अपील की कि वे इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में अपनी भागीदारी निभाएँ और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएँ।
- “जहां मैदान, वहां सम्मान – खेलो दिल से, जीत लो जहां!”
- टूर्नामेंट का पहला मुकाबला
इस महामुकाबले की शुरुआत 6 फरवरी को खगड़िया बनाम सहरसा बॉयज 11 के बीच होगी। इस अवसर पर शंभू प्रसाद सिंह, सुशांत कुमार, सुजीत कुमार सिंह, मुकेश कुमार (बुग्गी), मनोज कुमार अग्रवाल, संजय कुमार, रवि ठाकुर समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आइए, इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें और भवानीपुर के क्रिकेट महाकुंभ को यादगार बनाएं!