पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिला स्थापना दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में प्रज्ञान सभागार में किया गया। इस बैठक में जिला स्थापना दिवस के सफल आयोजन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 14 फरवरी 2025 को पूर्णिया जिले का 255वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा, और इसे विशेष रूप से “मेरे सपनों का पूर्णिया” थीम के तहत आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने और उन्हें सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इन कार्यक्रमों में क्विज एवं लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला, साइकिल रेस, चेस, तीरंदाजी, सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले विभागीय स्टॉल, कृषि मंच द्वारा मखाना की खेती पर परिचर्चा, पुष्प प्रदर्शनी, और उन्नयन योजना के तहत छात्रों के लिए लाइव क्लासेस शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेड क्रॉस और चिन्हित महादलित बस्तियों में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें चश्मा वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावा, पूर्णिया जिले के धरोहर और विकास की प्रगति पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किलकारी और स्थानीय बच्चों का हिस्सा लेना तय किया गया है। यह कार्यक्रम प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी मरंगा में आयोजित किए जाएंगे। साइकिल रेस 14 फरवरी को सुबह 7 बजे विजेंद्र पब्लिक स्कूल मरंगा से शुरू होकर जीरो माइल गुलाबवाग भाया फोर्ड कंपनी चौक तक होगी।
जिलाधिकारी ने स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यालय प्रधानों को अपने-अपने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने का निर्देश भी दिया। इसके अलावा, सभी कार्यालयों में साज-सज्जा और लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उपसमाहर्ता और संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में कई महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें सहायक समाहर्ता श्री रोहित कर्दम, अपर समाहर्ता श्री रवि राकेश, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, और अन्य विभागीय पदाधिकारी शामिल थे।