शिक्षा के क्षेत्र में इस गरीब गांव के युवक-युवतियों ने दिया संदेश, शिक्षा से बढकर कोई चीज नहीं
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: सिंहपुर दियारा का सबसे गरीब गांव एवं कटाव से पीडित गांव के युवक-युवतियों ने एकबार फिर से अपनी शिक्षा का लोहा मनवाते हुए, बीपीएससी के तहत सात शिक्षक बने हैं। कई युवक-युवतियां अपने मां-बाप के नक्से-कदम पर चलते हुए शिक्षक बने हैं। इनमें शिक्षक के पुत्र-पुत्री, शिक्षिका की पुत्री भी मां के कदमों पर चलते हुए शिक्षिका बनी है। इससे पूरे गांव ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में एकबार फिर से खुशियां फैल गई हैं तथा बधाईयों का तांता लगा हुआ है। इनमें ब्रजेश कुमार पंडित पिता सुरेश प्रसाद पंडित, माता अंजनी देवी, गणित शिक्षक, हाई स्कूल में, नेहा कुमारी, पिता विंदेश्वरी पंडित, शिक्षिका माता कुमारी अंजना, हिंदी, मध्यविद्यालय में, सुमित कुमार, पिता अरविंद कुमार सिंह, माता मंजू देवी, हिंदी में हाई स्कूल शिक्षक, रूचि कुमारी, पिता अरविंद कुमार सिंह, माता मंजू देवी, हाईस्कूल में हिंदी शिक्षक, वागेश कुमार, पिता भज्जू मंडल, माता अरूणा देवी, संस्कृत शिक्षक हाईस्कूल, पप्पू कुमार पासवान, पिता मोती पासवान, माता सोनिया देवी, संस्कृत शिक्षक हाईस्कूल एवं बमभोला कुमार सिंह, पिता रामनारायण सिंह, मिड्ल स्कूल में संस्कृत विषय में शिक्षक बने हैं।
इससे पहले इसी गांव के सात अन्य युवक-युवतियां शिक्षक बने हैं। मौके पर मुखिया प्रिया कुमारी ने बताया कि इससे बडा सौभाग्य क्या हो सकता है कि उनके पंचायत ही नहीं, बल्कि उनके गांव गैदूहा में अबतक 15 युवक-युवतियां शिक्षक बन चूके हैं तथा अपने गांव, क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ऐसे युवक-युवतियों को वे बधाई देती हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं। पंचायत में इनके अलावा समाजसेवी रमण पासवान, नवनियुक्त शिक्षक राजीव कुमार पंडित, पूर्व वार्ड सदस्य सुदामा देवी, शिक्षिका प्रतिमा कुमारी पंचायत समिति सदस्य तीला देवी, मंटून सिंह, पूरण सिंह, चिंटू कुमार सिंह, लिटिल झा, सरपंच रामविलास पासवान, मसिउर्रहमान, विवेकानंद पंडित, विपीन पंडित, शिक्षक चंद्रकिशोर रजक, अजय कुमार सिंह, सोनेलाल पंडित, लक्ष्मीकांत पंडित, घोल्टु पंडित, हीरालाल पंडित, राजेश पंडित, विपीन पंडित, विशेश्वर पंडित, मिथिलेश पंडित, मनीष कुमार पंडित, कवींद्र कुमार पाल, अनंत कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह सहित संजय कुमार सिंह, मो पांचू सहित सभी क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।