औरंगाबाद: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ने तहलका मचा रखा है। इसको लेकर सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। औरंगाबाद के पड़ोसी जिले गया में कोरोना जेएन 1 के छह मामले के आने और रोहतास में इसी से एक की मौत ने सरकार की पेशानियों पर चिंता की लकीरें खींचकर रख दी है। पड़ोसी जिलों में कोरोना के दस्तक के बाद औरंगाबाद का स्वास्थ्य महकमा भी इसकी रोकथाम को लेकर एलर्ट हो चुका है। लेकिन शहर के छोटे हो या बड़े होटल सरकार की गाइडलाइन को धत्ता बताकर वर्ष 2023 को विदाई और 2024 के स्वागत को लेकर होटल गार्गी में बड़े कार्यक्रम आयोजित कर रहे है।
सवाल यह उठता है कि जब सूबे में कोरोना को लेकर एहतियात बरती जा रही है तो यहां के होटल उसका अनुपालन क्यों नही करते। शहर के ही एनएच 19 और एनएच 139 के कॉर्नर पर बसी होटल गार्गी ग्रैंड में विशाल आयोजन की इजाजत आखिर किसने दी है बाहर हाल जरूरत है समय रहते ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाने की नहीं तो आने वाला समय में जिले में स्थिति भयावा बन जाएगी।