पूर्णिया: पूर्णिया मधुबनी माँ काली उच्च विद्यालय पहुंचकर छात्र छात्राओं तथा विद्यालय परिवार से मिलकर विधायक विजय खेमका ने नए साल में उज्जवल भविष्य की सबों को शुमकामनाएं दी। विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का विधायक ने मुआयना किया तथा विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में भाग लिया। समिति की सहमती से पूर्व बैठक की संपुष्टि के साथ विद्यालय में शौचालय, भवन तथा छत की मरम्मती कार्य कराने की सहमती प्रदान की गयी।
इस अवसर पर श्री खेमका ने विद्यालय में साफ़ सफाई तथा शैक्षणिक वातावरण बनाने को प्रधानाचार्य से कहा। प्रबंध समिति में शिक्षा प्रेमी कौशल्या देवी प्रधानाचार्य, वरीय शिक्षक, चन्दन यादव सहित आमंत्रित सदस्य अभिजित तिवारी उपेन्द्र मेहता किशोर केशरी बबलू सहाय अजित सिन्हा आदि उपस्थित थे।