जगह-जगह लोगों ने इस रथ का स्वागत किया तथा नाई समाज के उत्थान के लिए आवाज उठाई
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: 1 फरवरी को पटना के रवींद्र भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह नाई समाज सम्मान समारोह मनाने को ले जनजागरण के लिए निकला रथ, रूपौली पहूंचा, जिसका यहां के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यह रथ कटिहार जिला की सीमा टीकापट्टी में प्रवेश किया तथा दिनभर प्रखंड के तेलडीहा, रूपौली, मोहनपुर आदि जगहों पर अपना जन-जागरण अभियान चलाते हुए फिर से पूर्णिया की ओर प्रस्थान कर गया। मौके पर जिला संयोजक प्रो0 गणेश ठाकुर ने कहा कि नाई समाज को हमेशा ही समाज सहित राजनीति में उपक्षित रखा गया है।
कुछ इसी को लेकर नाई समाज, समाज एवं राजनीति में हिस्सेदारी के लिए जन-जागरण अभियान रथ चलाया जा रहा है। यह रथ नाई समाज को जागृत करेगा। उनकी मुख्य मांगें हैं कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाए, नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए, केश कला बोर्ड का गठन किया जाए, नाई समाज के देश को देश के सभी स्टेशनों एवं बस स्टैंडों पर सैलून के लिए जमीन आवंटित किया जाए, आवादी के हिसाब से राजनीति में उनके हिस्सेदारी चाहिए। इसके अलावा भी उनकी अनेक मांगे हैं। मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।