पूर्णिया: पूर्णिया के अमर थाना क्षेत्र में हरपुर गांव में एक लड़की की लाश फिर से लड़की मिली थी उसके बाद उसे इलाके में सनसनी फैल गई थी और पुलिस पर काफी दबाव था कि किसी प्रकार हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। यह घटना नूरी टोला के वार्ड नंबर 5 में 28 दिसंबर को हुई थी। उस वक्त स्थानीय पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु अस्पताल भेजा गया था तथा मृतिका किशोरी के पिता के बयान के आधार पर अमौर थाना मैं केस दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी के नेतृत्व में इस कांड के उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया था ।कांड के अनुसंधान मे एफएसएल टीम एवं तकनिकी अनुसंधान की सहायता से इस मामले का खुलासा कर लिया गया।पुलिस ने बताया की कांड अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त 1.मोहम्मद तैय्यब पिता – पतालू साकिन -हरिपुर एवं 2. नाजिर पिता -कुतुबअली साकिन -भाग ताहिर दोनों थाना-अमौर जिला -पूर्णिया की घटना में पूर्ण संलिप्तता पाई गई है। तकनिकी अनुसंधान के जरिये दोनों अप्राथमिकी अभियुक्त को दिल्ली के उस्मानपुर थाना क्षेत्र से दिनांक -10/01/2023 को गिरफ़्तार किया गया है। अग्रतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है| यह मामला प्रेम प्रसंग का था जिसमें दोनों अभियुक्त दिल्ली से आकर किशोरी को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी तथा हत्या के पश्चात किशोरी के शव को आम के पेड़ पर फंदे से लटका दिया गया था ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके । उक्त दोनों अभियुक्त हत्या करने के बाद वापस दिल्ली चला गया था । पुलिस ने बताया कि पूछ ताछ के क्रम में दोंनो ने अपना अपराध स्वीकार किया है ।