पूर्णिया: हर साल के भाती इस साल भी नव वर्ष एवं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पूरे वार्ड नंबर 22 के सम्मानित जनता के साथ प्यार भरा संदेश के साथ मनाया गया, और साथ ही एक साल का विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड हर घर में दिया गया। बतादे की इसके लिए वार्ड पार्षद नवल जायसवाल द्वारा कहा गया की इसके लिए तमाम हमारे बड़े भाई मिट्ठू चंद्रवंशी, नवीन सिंह चाचा एवं बड़े भाई पंचम यादव जी सभी युवा साथी ने बड़ा योगदान दिया। इस नेक कार्य में अपना कीमती समय देकर हर घर संदेश देने का काम किया। इसके लिए उन सभी भाइयों को तहे दिल से धन्यवाद।