पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के बहदूरा गांव में 24 एवं 25 फरवरी को संत रविदास की जयंती बडे धूमधाम से मनायी जाएगी। इसको लेकर बहदूरा गांव में श्रद्धालुओं की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भागलपुर संत रैदासा फूट वियर उद्योग के अध्यक्ष अजय कुमार ने किया। मौके पर अध्यक्षता कर रहे अजय कुमार ने कहा कि आगामी 24 एवं 25 फरवरी को बडे धूमधाम से मनाया जाएगा।
इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी है। उन्होंने इसके लिए प्रचार-प्रसार करने की अपील की। मौके पर सुनील राम, नवीन कुमार निश्चल, सुमन कुमार, प्रिस प्रभात, मोती पासवान, सनोज राम, अमित राम, पंडित राम, नीरज कुमार, रघुनाथ दास, कैलाश राम, बुद्धन राम, दरोख मंडल, परमानंद राम, सोनु दास सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।