पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के पी पी प्लस टू विद्यालय, भौवा ड्योढी में छात्रों को उनके हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसको लेकर विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें जानकारी देने के लिए अंचलाधिकारी राजेश कुमार सहित अनेक अधिकारी पहूंचे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। साथ ही प्रधानाध्यापक बागेश्वर प्रसाद यादव ने सभी अधिकारियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर सीओ राजेश कुमार ने सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार साइकिल योजना, छात्रवृति योजना, सहित मैट्रिक, इंटर पास करनेवाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि देती है।
इसके अलावा रोजगार करने, आगे की पढाई करने के लिए ऋण भी उपलब्ध करायी जा रही है। मौके पर प्रधानाध्यापक बागेष्वर प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार ने आज उनके विद्यालय में सभी शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है, ऐसी परिस्थिति में सभी छात्र-छात्राओं से अपील है कि वे प्रतिदिन समय से विद्यलाय आएं तथा अपनी पढाई सुचारू रूप से करें। यहां गुणवत्तापूर्ण पढाई शुरू से ही होती रही है। इस अवसर पर शिक्षिका रितु राज, रूपम कुमारी, राजेंद्र प्रसाद मोदी, शिक्षक गौतम सिंह, बीपीएम नरेश प्रसाद सिंह, राकेश आनंद, बारिक आलम, रविप्रिय, संजय कुमार, शिवेंद्र कुमार, अरूण कुमार, शिवशंकर कुमार, कमलेश साह के अलावा सैकडो की संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।