पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: भाकपा माले ने दिवंगत कामरेड डॉ डीएन राय की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता कामरेड चतुरी पासवान ने किया, जबकि मंच संचालन कामरेड संजय मंडल ने किया। मौके पर सभी कार्यकर्त्ताओं ने कार्यक्रम का शुभारंभ दिवंगत कामरेड डॉ डीएन राय के तैलचित्र पर फूलमाला चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित करके किया। अध्यक्षता कर रहे कामरेड चतुरी पासवान ने कहा कि कामरेड डॉ डीएन राय की सबसे बडी श्रद्धांजलि तब होगी, जब सभी मिलकर उनके सपनों को पूरा करें। उनका सपना था कि हर गरीब को अपना घर हो, सभी शिक्षित हों, सभी को अपना रोजगार हो। उनके सपनों को पूरा करने का दायित्व उन सभी कार्यकर्त्ताओं का है।
इसके लिए अपनी एकजूटता दिखानी होगी। केंद्र सरकार सांप्रदायिक सरकार है। वह सिर्फ देश में नफरत फैलाकर गदी पर आसीन रहना चाहती है। आज मंहगाई के बावजूद सरकार ने गरीबों की मजदूरी महज 228 रूपये है। दूर्भाग्य तो यह है कि दुनिया के 125 देशो के सर्वे के अनुसार भारत में गरीबी 111 वें स्थान पर है। इसलिए गरीबों, मजदूरों की लडाई को और तेज करना है, तभी डॉ डीएन राय के सपनों को पूरा कर सकते हैं। इस अवसर पर इनके अलावा कामरेड चंद्रकिशोर शर्मा, कामरेड सुलेखा कुमारी, कामरेड संगीता कुमारी आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर सैकडो की संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।