बिहार: बिहार की सियासत में फिलहाल जिस बदलाव की पटकथा तैयार हो चुकी है, वह बिहार की राजनीति को ही चौंका गई है। असमंजस भरी राजनीति को इस बात से समझा जा सकता है कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती से एक दिन पहले उन्हें ‘भारत रत्न’ की घोषणा हुई। बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व ‘किसी को कंधे पर बिठाकर’ रजनीति करने को सीधे ना कह रहा था। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह भी नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था। तो आखिर सवाल यह उठता है कि अमित शाह ने बीजेपी के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए बंद किए थे तो आखिर वो किस चाभी से खुल गए।
SAHARSA NEWS : नेशनल नेट बॉल खेल प्रतियोगिता के लिए जिले के एक मात्र मध्य विद्यालय मोहनपुर से पांच खिलाड़ियों का चयन
SAHARSA NEWS अजय कुमार/सहरसा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में 25 दिसम्बर से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय...