पूर्णिया: कल मंगलवार 30 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रंगभूमि मैदान पूर्णिया में कार्यक्रम निर्धारित है। उनके कार्यक्रम को लेकर दल द्वारा सभी स्तरों पर तैयारी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सोमवार को जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक उपेंद्र वर्मा एवं अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ सांसद राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल की विधि व्यवस्था तथा उनके आने वाले मार्ग की यातायात व्यवस्था को लेकर फोर्ड कंपनी चौक, गिरजा चौक तथा रंगभूमि मैदान का जायजा लिया गया। मौके पर उपस्थित वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया तथा संबंधित पदाधिकारी को विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा पार्किंग एवं ड्राप गेट निर्माण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले वी वीआईपी एवं सामान्य लोगों के वाहन मार्ग पार्किंग स्थल तथा ड्रॉप गेट चिन्हित कर निर्माण करने का निर्देश दिया गया। ताकि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी प्रकार कि असुविधा नहीं हो।
कार्यक्रम स्थल रंगभूमि मैदान के बगल में अवस्थित ऊंचे भवन एवं टावर के पास पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल तथा मंच की जांच बम निरोधक दस्ता तथा डॉग स्कॉर्ट से करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दी गई। मौके पर उपस्थिति कार्यक्रम के आयोजन कर्ता को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने तथा मंच पर बैठने वाले जनप्रतिनिधिगण की सूची समर्पित करने तथा डी एरिया को और ऊंचा एवं मजबूत जाली लगाने का निर्देश दिया गया। मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया तथा संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।