पूर्णिया: विधान सभा के ईस्ट ब्लॉक के वीरपुर पंचायत से गाँव चलो अभियान की शुरुआत सदर विधायक विजय खेमका ने ग्रामीण पूरब मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क एवं गोष्टी से शुभारंभ किया | भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत शिमलगाछी टोला में जीविका दीदी के समूह के साथ बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की आजीविका योजना पर विधायक ने चर्चा किया | विधायक ने कहा देश में एक करोड़ लखपति दीदी आत्मनिर्भर हुई है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अंतरिम वजट में तीन करोड़ दीदियों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है | बीरपुर पंचायत के रजक टोला में जनसंपर्क एवं गोष्टी के माध्यम से श्री खेमका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कल्याणकारी योजना के लाभार्थी से मुलाकात किया तथा गाँव चलो अभियान के क्रम में विधायक ने जीविका दीदी, सेवा निवृत शिक्षक तथा उन्नत कृषक को अंगवस्त्र से सम्मानित किया | वीरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गांव चलो अभियान के तहत भाजपा ग्रामीण मंडल की कार्यशाला में विधायक ने गांव में 24 घंटे प्रवास तथा रात्रि विश्राम कर जनसंपर्क, सरकारी योजना का प्रचार प्रसार, स्थानीय समस्या की जानकारी लेने में एक एक कार्यकर्त्ता को गांव चलो अभियान की सफलता में जुट जाने को कहा | विधायक ने कहा देश की जनता का मोदी जी में अटूट विश्वास है | मोदी जी के आगुवाई में तथा मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चालीसों सीट पर एनडीए जीत हासिल करेगी | कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष डॉ० मनोज साह मनोज गोश्वामी ज्योतिष ठाकुर मंगल पोद्दार रविन्द्र मालाकार मंटू चौधरी अभिषेक महतो बिनोद सिंह अभिनाश पोद्दार सुरेश रजक डॉ० रमेश सिंह तिनोरी ऋषि सूर्या उरांव विद्यानंद ऋषि रामवती देवी नूतन देवी गोपाल दास सहित जिला प्रभारी नवीन झा जिला मंत्री चन्दन पासवान तथा विधान सभा संयोजक विजय मांझी उपस्थित थे |