पूर्णिया: मोहनपुर ओपी के रूपौली मोहनपुर सडक पर शुक्रवार को कंकला के पास हुई दुर्घटना में एक किसान की मौत तत्क्षण हो गई है। टक्कर मारकर वाहन भागने में सफल हो गया है। मौके पर खबर पाकर मोहनपुर पुलिस पहूंचकर शव को कब्जे में ले लिया है तथा आवश्यक कार्रवाई कर रही है। घटना के बारे में पूर्व जिप सदस्य मस्तराज जायसवाल ने बताया कि उनके पंचायत विजय लालगंज के शांति नगर का किसान अनुपम कुमार महतो उम्र 28 वर्ष मवेशी चारा के लिए ट्रेक्टर से जा रहा था। कंकला के पास उसे लघुशंका लगा।
वह ट्रेक्टर से उतर गया तथा लघुशंका करने लगा। लघुषंका कर वह जैसे ही ट्रेक्टर की ओर बढा सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी तथा फरार हो गया। अनुपम की मौके पर ही मौत हो गई है। इधर पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। मस्तराज जायसवाल ने पीडित परिवार को आपदा के तहत पांच लाख रूपये देने की मांग की है।