पूर्णिया: शहर के महबूब खान टोला स्थित किड्जी जॉनी किड्स और माउंट लीटर जी स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती की पूजा बड़े ही धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा से लेकर पंडाल तक की सजावट देखने योग्य थी, सरस्वती मां की प्रतिमा (मूर्ति) बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा से कलाकारों को मंगाया गया था। 10 दिनों में चार कारीगरों ने इस मूर्ति को तैयार किया। सुबह से लेकर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही। सबने मां का प्रसाद (खिचड़ी) ग्रहण किया, ओर प्रसाद को बांटने में इको फ्रेंडली तरीके से मिट्टी की भाड़ और सखुआ पत्ते की बाटी का प्रयोग किया गया।