सहरसा, अजय कुमार : विगत दिनों 25 जनवरी को बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनहरा पुल के पास रात्रि 9:15 बजे पंचगछिया वार्ड नंबर 10 दुर्गापुर टोला निवासी पुरुषोत्तम सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार को आदित्य विजन सुपौल से घर लौटने के क्रम में दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा धक्का मार कर गिरा दिया गया। वहीं चाकू से जख्मी कर इन से हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल एक मोबाइल तथा 2500 रुपए छीन लिया था l
इस संबंध में बिहरा थाना में मामला दर्ज किया गया। उक्त घटना के आलोक में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में घटना के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी तथा बरामदगी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया।
वही गठित टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता, गुप्त सूचना एवं सीमावर्ती जिला के सहयोग से दोनों अप्राथमिकी अपराधियों को लूटी गई मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयोग किया गया पल्सर मोटरसाइकिल और चाकू के साथ इन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम राहुल कुमार पिता शंभू यादव सुपौल जिला के कजहा निवासी एवं बलहा निवासी सुखदेव पासी के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस टीम में शामिल पुलिस जिला सूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मी, बिहार थाना अध्यक्ष रोशन कुमार तथा बिहार थाना के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक ने दूसरे मामले के संबंध में बताया कि 5 अक्टूबर 23 को दिन के 2:00 बजे महावीर चौक के पास जमीन पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से कुछ अपराध कर्मियों के द्वारा उक्त स्थान पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना के आलोक में सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था।
उक्त कांड में फायर अभियुक्त गोल्डी कुमार उर्फ सज्जन कुमार एवं राजन रावत को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के बटराहा निवासी स्वर्गीय विनोद मंडल के पुत्र गोल्डी कुमार उर्फ सज्जन कुमार तथा रामचंद्र राउत के पुत्र राजन राउत को गिरफ्तार किया गया है। इस टीम में सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रीता कुमारी एवं सशस्त्र पाल के जवान मौजूद रहे।