सहरसा, अजय कुमार : आजाद स्मृति स्थल पर मंगलवार को आजाद युवा विचार मंच के द्वारा मां भारती के वीर शहीद, आत्मबलिदानी पं चंद्रशेखर आजाद जी का 93वां शहादत दिवस धूमधाम से शहीद दिवस के रूप में मनाया गया।
मंच के अध्यक्ष अशोक झा लाल के अध्यक्षता, प्रणव प्रेम के संयोजन, एवं दीपनारायण ठाकुर और शैलेश कुमार झा के संचालन में सर्वप्रथम आजाद स्मृति स्थल पर पंडित आजाद के तैल चित्र पर मुख्य अतिथि के रूप में देश रक्षार्थ अपने जीवन का अमूल्य समय देनेवाले सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, आजाद युवा विचार मंच के संरक्षक मंडल सदस्य विमल कांत झा, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा उर्फ डब्बू मिश्रा, बड़गांव मुखिया बौआ खां, सुदीप कुमार सुमन, त्रिपुरारी झा, बैनी माधव, प्रशांत ठाकुर, शुशील ठाकुर, सुमन खां समाज एवं उपस्थित मंच के सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
जिसके बाद मंच के द्वारा सेवानिवृत्त सैनिकों दिवंगत हवलदार दिलिप मिश्रा कि पत्नी भगवती देवी,पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष हवलदार प्रवीण झा, सुबेदार दिनेश कुमार, हवलदार विभाष प्रसाद सिंह, सुबेदार मिथिलेश झा, हवलदार जितेन्द्र प्रशाद सिंह, हवलदार सच्चिदानंद झा, हवलदार अमरेन्द्र कुमार झा, हवलदार सुनील ठाकुर, हवलदार नारायण मिश्रा, नायक अम्बुज कुमार, नायक बमशंकर झा, नायक विकास मिश्रा को मंच के सदस्यों द्वारा मौमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वही दिव्यांग स्कूल के बच्चे पांडव कुमार, आशीष कुमार, राकेश कुमार, दौलत कुमार, अभिषेक कुमार, ज्योतिष कुमार, देवांशु कुमार, जयशंकर कुमार, कृष्ण कुमार, हरि नंदन कुमार, सरस्वती कुमारी, अमित कुमार, सृष्टि कुमारी जो सभी शारीरिक रूप से दिव्यांग को स्कूल बैग, कांपी, कलम, पुस्तक, पेंटिंग का सामान, पेंसिल, रबर कटर देते हुए शैक्षणिक जागरुकता को बढ़ावा दिया गया।
खिलाड़ी जो नवमी राष्ट्रीय ड्यू बॉल प्रतियोगिता दिल्ली में भाग लेकर सहरसा का मन और सम्मान को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया उनमें से स्तुति कुमारी, राजरानी, अनु कुमारी, अंजन कुमारी, अंशु प्रिया गुप्ता, खुशबू कुमारी, अंजनी राज, चांदनी कुमारी, जबकि फुटबॉल के क्षेत्र में राज्य स्तर पर अपना परचम लहराने वाली नंदनी कुमारी, रिया कुमारी, सजनी कुमारी, बबली कुमारी, रेखा कुमारी, काजल कुमारी, मोनी कुमारी, कोमल कुमारी, अनु कुमारी, सरस्वती कुमारी, स्वाति कुमारी, इन सभी लड़कियों को खेल प्रोत्साहन हेतु आजाद हुआ विचार मंच के द्वारा मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। ताकि राज्य स्तर से लेकर देश स्तर तक हमारे जिला का नाम रौशन कर सकें।
जिले में खेल के व्यापकता को बढ़ाने में अनवरत अपना एक एक क्षण देनेवाले मंच के खेल प्रकोष्ठ प्रभारी नितीश कुमार मिश्रा,प्रमोद कुमार झा एवं शारीरिक शिक्षक राजकिशोर गुप्ता सहित उपस्थित सभी मीडियाकर्मियों को भी मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि हमे अपने जीवन में आजाद जी के आदर्शों, उनके विचारों को आत्मसात करते हुए समाज के हरेक व्यक्ति के लिए आगे आना होगा।
ये हमारे आजादी के नायक इनके शहादत को सार्वजनिक रूप से एक उत्सव के तरह जो आजाद युवा विचार मंच हर वर्ष मनाती आ रही है। उससे हमारे समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए।संगठन का महत्व बहुत बड़ा होता है, आजाद युवा विचार मंच के तरह एक अच्छे विचार के साथ जो संगठन कार्य करता है। वहीं समाज को एक दिशा और दशा दे सकता है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के संरक्षक मंडल सदस्य विमलकांत झा ने मंच के कार्यो कि प्रशंसा करते हुए कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि आज शहीदों के लिए है।
जहां देश सेवार्थ तत्पर रहने वाले सैनिकों, दिव्यांग बच्चों, देश का नाम रौशन करनेवाले खिलाड़ियों को मंच सम्मानित करने का कर्य अनवरत कर रही है। हर समय हर वक्त मंच के द्वारा किये जा रहे कार्यों के साथ तन मन धन से है और रहेंगे।कार्यक्रम में मंच के संजीव कुमार झा, सुर्यप्रकाश झा, हितेश कुमार बौवा,उत्सव भारद्वाज, अंशु मिश्रा, अनिश सदा, आतिश सोनी पांडे, रवि तिवारी, अमित कन्हैया, खुशी भारद्वाज, शिवम कुमार, अनीश सादा, राहुल कुमार, ऋषभराज पांडे सहित अन्य बहुत सारे मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।