पुर्णिया: कन्हाई साह दिल्ली चंद बालिका उच्च विद्यालय कसवा जिला पूर्णियाँ में “वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024″ मनाया गया. थीम ” करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट” नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता एवं प्रश्नोत्तरी” का आयोजन मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार के द्वारा विद्यालय प्रधान प्रभारी श्री सुजीत कुमार जी के सहयोग से किया गया।
श्री अजय कांत झा ने पूर्णिया जिला मे बच्चों को बचत के लिये प्रेरित किया जा रहा है. साधारण सूद और चक्रवृद्धी सूद पर विस्तार से बताया गया . वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता पर कार्यक्रम कर इसके मूल मंत्र को बताया. उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बालिका उच्च विद्यालय कस्बा जिला पूर्णिया मे कार्यक्रम आयोजित किया गया. श्री सुजीत कुमार के देखरेख मे बच्चों की टीम ने भाग लिया. मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने बताया कि परिवार का वित्तीय स्तर कैसे अच्छा बनाये रखा जा सकता है।
विद्यार्थी अगर बचपन से ही बचत की आदत डाल ले तो आर्थिक रूप से बराबर मजबूत बने रहेंगे. खरीदारी को डिजिटल भुगतान सुनिश्चित करना है और अपना सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज लेन-देन कैसे करे पर चर्चा किया गया. डिजिटल बनने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इस काम के लिए प्रेरित करे. भारतीय रिजर्व बैंक कहता है कि “डिजिटल ट्रांसैक्शन करो साथ ही अन्य को भी जोड़ो”, इसके लिए बच्चो को जागरूक भी किया।
श्री झा ने कहा कि किसी से पैसे प्राप्त करने के लिए आपको OTP देने या बारकोड/QR कोड स्कैन करने या MPIN दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है। कभी कोई ऐसा करने को कहे या मेसेज भेजे, तो सावधानी बरतें। SBI के YONO Lite apps से QR कोड को स्कैन कर SBI ATM से कार्डलैस कैश निकासी कर सकते हैं. QR कोड को किसी भी UPI apps का उपयोग कर भुगतान ATM से भी प्राप्त कर सकते हैं.
वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी भी किया गया जिसमे प्रथम स्थान कोमल कुमारी, द्वितीय ईशा कुमारी और तृतीय स्थान इश्किया कुमारी ने प्राप्त किया जिन्हें ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के द्वारा प्रदान किया गया। ये कार्यक्रम वित्तीय साक्षरता केंद्र पूर्णिया के सौजन्य से संपन्न हुआ. विद्यार्थियों में काफी खुशी का माहौल रहा और उन सबों का उत्साहवर्धन किया गया। मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित थे। इस तरह के कार्यक्रम से विद्यालय परिवार काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम को जिला अग्रणी प्रबंधक ने भी संबोधित किया.