पटना : जन सुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर ने एक बार फिर नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पार्टी पर निशाना साधा है, किशोर ने दावा किया कि चाहे नीतीश कुमार 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ लड़ें, विपक्षी महागठबंधन के तहत लड़ें या फिर अकेले चुनाव लड़ें, उनकी पार्टी को 20 विधायक सीटों से भी कम मिलेंगी।
किशोर ने अपने इस बयान पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही भविष्यवाणी की थी कि अगर नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो उनकी पार्टी को 5 सीटें भी नहीं मिलेंगी। उन्होंने कहा, “मेरे इस बयान के बाद ही नीतीश डर गए थे और महागठबंधन छोड़कर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गए। उन्हें लगा था कि प्रशांत जो कह रहा है वही सच है।”
अपनी भविष्यवाणी पर अड़े रहते हुए किशोर ने कहा, “मैं फिर से भविष्यवाणी करता हूं, आप लिखकर रख लीजिए कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू को 20 विधायक भी नहीं मिलेंगे। अगर मेरी भविष्यवाणी गलत साबित होती है तो मैं बिहार की जनता से माफी मांगूंगा।”
नीतीश पर निशाना साधते हुए किशोर ने आरोप लगाया कि बिहार की जनता उनके पलटने को नहीं भूल पाएगी। उन्होंने कहा, “जनता आज असहाय महसूस कर रही है, जबकि नीतीश खुद को चतुर समझ रहे हैं। मैंने कहा था कि जनता ने उन्हें वोट दिया लेकिन वे बार-बार पलटते रहे हैं।”