पूर्णिया : गुलाब बाग मेला ग्राउंड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद् गुलाब बाग इकाई अध्यक्ष श्री रामप्रवेश पासवान की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की स्थापना महिलाओं और युवतियों में संस्कार, धर्म,संस्कृति, सेवा,सुरक्षा, स्वाबलंबन के उद्देश्य की गई है। लव जिहाद , धर्मांतरण और अपसंस्कृति रोकने में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की अहम भूमिका रहती है।
विहिप पूर्णिया चाहती है कि जिला के सभी गांवों में मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी इकाई गठित हो। ताकि लव जिहाद के प्रति जागरूकता पैदा किया जाए। रामप्रवेश पासवान ने कहा कि हिन्दू समाज के समेकित विकास के लिए जाती पाती, छुआछूत की भावना मिटाना जरूरी है। राजनीति करने वाले लोग हिन्दुओं को जाति उपजाति में बांटकर अपना राजनीतिक लाभ ले रहा है। हम सब सहोदर है एक प्रभु श्रीराम को मानने वाले हैं। जिला समरसता प्रमुख श्री अमित कुमार साह ने बताया कि हम विहिप कार्यकर्ता महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलते हैं जहां निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
गुलाब बाग में जल्द ही सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाएगा। श्री मुरलीधर मंडल ने बताया कि आप सभी अपने अपने बच्चों को प्रभात शाखा भेजें। जहां उनका सर्वांगीण विकास होगा।नगर उपाध्यक्ष श्री चंदन राज ने कहा कि आगामी रविवार को नगर संयोजिका की उपस्थिति में गुलाब बाग मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी इकाई गठित कर दायित्वों की घोषणा की जाएगी।
नगर सह संयोजक श्री राहुल राज ने बैठक संचालन विहिप पद्धति से किया। बैठक में विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, जिला समरसता प्रमुख श्री अमित कुमार साह, नगर उपाध्यक्ष चंदन राज,सह संयोजक राहुल राज, इकाई अध्यक्ष श्री रामप्रवेश पासवान, मंत्री अमित झा, संघ के मुरलीधर गुप्ता, नगर विधि प्रकोष्ठ प्रमुख श्री रंजन कुणाल, चांदनी कुमारी, पुजा देवी,मंजु देवी, सुनिता देवी, अर्चना कुमारी, खुशी कुमारी,गुणगुण कुमारी, शिल्पी दास शामिल रही ।