पूर्णिया : प्रखंड के सभी 83 डीलरों के यहां आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लाभुकों की भीड लगातार बढती चली जा रही है । यह कार्ड पिछले 2 मार्च से सभी डीलरों के यहां बनाए जा रहे हैं । कार्ड बनाने के लिए सरकारी स्तर से एजेंसी बहाल हुई है, उसी एजेंसी के लोग प्रत्येक डीलर के यहां आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बना रहे हैं ।
मौके पर टीकापटी के पैक्स अध्यक्ष सह डीलर विनोद केषरी ने बताया कि उनके केंद्र पर लगभग सवा दो सौ आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन हो चूका है । लाभुकों की भीड लगातार बढती चली जा रही है । इसके लिए लगातार लाभुकों को जागरूक किया जा रहा है । आयुष्मान कार्ड बन जाने से खासकर बीपीएल परिवारों को काफी लाभ मिलनेवाला है ।
उन्होंने सरकार को धन्यवाद किया कि उसके द्वारा इस तरह की व्यवस्था कर दिये जाने से गरीबों को काफी राहत मिली है । आयुष्मान कार्ड नहीं बनने से गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । अब इसके बन जाने से गरीब सीधा कहीं भी पांच लाख रूपये तक का अपने परिवार का इलाज करवा सकता है ।