सहरसा/अजय कुमार : व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को पेशी में आये पूर्व सांसद सह जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने परिसदन में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताया।
उन्होंने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए नरेंद्र मोदी तरह तरह के नये नये हथकंडे अपना रहे हैं।कभी राम के नाम पर तो कभी दलों को तोडकर जुगत बिठा रहे हैं।लेकिन जब इसके बाद भी उन्हें जीतने की उम्मीद कम लगी तो अब देश में नफरत फैलाने के लिए सीएए लागू किया है।
उन्होंने कहा कि सीएए कानून किसी की नागरिकता नहीं लेगा। यह देश में पूर्व से ही लागू है।इससे भाजपा के दंगा फैलाने की राजनीति भी नहीं चल पायेगी।तीसरी बार उनका प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब पूरा नहीं होगा।वे इतने डरे हुए हैं कि चुनाव आयोग के अधिकारी को इस्तीफा ले लिया। अब अपने मनमुताबिक चुनाव आयोग के अधिकारी की नियुक्ति करेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्हें तो शंका है कि कही चुनाव को ही टाल ना दी जाय। उन्होंने कहा कि दस वर्ष में उन्होंने स्वीस बैंक मामले का पर्दाफाश तक नहीं कर सके।वही एलेक्ट्रॉल बांड के मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के 26 दिन बाद भी एसबीआई इसकी जानकारी नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में पूर्व के नेता को प्रधानमंत्री ने दर किनार कर दिया है। भाजपा में सब कांग्रेस के आदमी हैं।प्रधानमंत्री पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते थे।अब उन्हें नीतीश कुमार में अच्छाई नजर आ रही है। कभी उपेंद्र कुशवाहा को साइड कर दिया था।अब वो फिर अच्छे लगने लगे।
उन्होंने कहा कि देश का मिजाज लगता है कि लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार लाना नहीं चाहते हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष रंजन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष महबूब आलम जीबू, शशि भूषण यादव, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, उमेश प्रसाद यादव, समीर पाठक, राहुल भगत,रोशन सम्राट,डॉ कपिल देव,चंद्रहास, उमेश भगत,पिंटू पाराशर, संजय यादव, मिथिलेश झा,चंद्र किशोर, दीपक मिश्रा, सुनील कुमार, रोशन सम्राट, रामकुमार यादव, अरविंद यादव, चंद्रगुप्त, पिंटू यादव, अरुण कुमार, जीतेन्द्र भगत, मो कलाम सहित अन्य मौजूद थे।