सहरसा/अजय कुमार : सहरसा- फारबिसगंज के बीच एक्सप्रेस ट्रेन के बाद मंगलवार से पैसेंजर ट्रेन की भी सुविधा रेल यात्रियों को मिल गई है। मंगलवार से 05516/15 सहरसा ललित ग्राम पैसेंजर ट्रेन का विस्तार कर फारबिसगंज तक कर दिया गया है।
मंगलवार से सहरसा फारबिसगंज स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है।05516 सहरसा-ललित ग्राम पैसेंजर ट्रेन सुबह 6:45 में पूर्व की तरह खुलेगी और सुबह 9.30 पर ललित ग्राम पहुंचेगी यही ट्रेन 9.50 पर ललित ग्राम से खुलकर सभी स्टेशन रुकते हुए फारबिसगंज दोपहर 11:00 बजे पहुंचेगी।वही वापसी में यह ट्रेन 05515 बनकर फारबिसगंज से सहरसा के लिए दोपहर 11:30 पर खुलेगी।
साथ ही सभी स्टेशनों पर रुकते हुए ललित ग्राम दोपहर 12:15 पर पहुंचेगी। इसके बाद 12:35 पर सहरसा के लिए खुलेगी। पूर्व समय के अनुसार सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 3:50 पर सहरसा जंक्शन पहुंचेगी।कोसी एक्सप्रेस के बाद अब सहरसा पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस का विस्तार मंगलवार से पूर्णिया कोर्ट तक कर दिया गया।
इसके अलावा बनमनखी अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का विस्तार भी मंगलवार से पूर्णिया कोर्ट से कर दिया गया है। दोनों ट्रेन मंगलवार से पूर्णिया कोर्ट से खुली। वही रेलवे बोर्ड ने इसके लिए समय सारणी भी जारी कर दी है। जनहित एक्सप्रेस की समय सारणी सहरसा और पाटलिपुत्र के बीच आगमन और प्रस्थान पूर्व की तरह रहेगी।इसके अलावा जन सेवा भी सहरसा- बनमनखी के बीच समय सारणी पूर्व की तरह रहेगी।